बुलंदशहर, 04 दिसंबर, (वीएनआई) बुलंदशहर में फैली हिंसा को लेकर बुलंदशहर से बीजेपी सांसद भोला सिंह ने कहा कि सामान्यतया, जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर कोई दिक्कत नहीं होती है। लेकिन पुलिस को इज्तेमा को लेकर अंधेरे में रखा गया।
इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने भी बयान दिया था कि एसआईटी को इस बात की जांच भी करनी चाहिए कि आखिर इस काबिले एतराज गोश्त को यहां लाया कौन, यह काम किसने किया था। जबकि उस इलाके में अल्पसंख्यकों की आबादी नहीं है। वहीं उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी घटना पर दुख जताया था और साथ ही कहा था कि उत्तर प्रदेश भाजपा के शासनकाल में हिंसा और अराजकता के दुर्भाग्यपूर्ण दौर से गुजर रहा है। गौरतलब है कि गोकशी की खबर के बाद बुलंदशहर में हिंसा फैल गई थी और इसी दौरान एक पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और 20 साल के एक युवक सुमित की जान चली गई।
No comments found. Be a first comment here!