नई दिल्ली, 25 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के उग्र हो जाने का आज भी जारी है। आज मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई है।
एक जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुरी में दो ग्रुपों के बीच पथराव के बाद आरएएफ ने पूरे इलाके में फ्लैग मार्च किया है। इलाके में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। वहीं हिंसा की घटनाओं को देखते हुए जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
गौरतलब है बीते सोमवार को हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल सहित 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान बुरी तरह जख्मी हो गए थे। उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
No comments found. Be a first comment here!