लखनऊ, 10 फरवरी (वीएनआई)| मशहूर शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के तीसरे बेटे जामिन हुसैन खान का आज वाराणसी में 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने उनके निधन की जानकारी दी।
खान कुछ समय से मधुमेह और बढ़ती उम्र संबंधी अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे। पारिवारिक सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अपने घर 'काली महाल' में अंतिम सांस ली। अपने दिवंगत पिता व भारतरत्न बिस्मिल्लाह खान की तरह वह भी शहनाई वादक थे और पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ा रहे थे। परिवार के सदस्यों ने बताया कि शनिवार देर शाम दरगाह फातमान में उन्हें सुर्पुद-ए-खाक किया जाएगा। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और पांच बेटियां हैं। उल्लेखनीय है कि जामिन ने 2014 के आम चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नामांकन के समय उनका प्रस्तावक बनने से इंकार कर दिया था।
No comments found. Be a first comment here!