रायपुर, 07 मई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' कहने पर सियासी बयानबाजी के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी पर हमला बोला है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा मोदी का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मोदी जी न तो आप देश को समझते हैं न देशप्रेम को, न राष्ट्र को समझते हैं और न राष्ट्रप्रेम को। न त्याग समझते हैं न बलिदान। आपको सिर्फ सत्ता समझ में आती है। आप प्रेम नहीं घृणा को समझते हैं। राजीव गांधी ने देश के लिए जान गंवाई। उनका अपमान देश और उनकी शहादत का अपमान है।
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि इसके पहले देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने इतने निम्न स्तर पर जाकर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश नहीं की। मोदी के बयान की निंदा करने के लिए कोई शब्द नहीं है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी पर प्रधानमंत्री की टिप्पणी बेहद निंदनीय है। कोई सोच भी नहीं सकता है कि प्रधानमंत्री के कद का कोई व्यक्ति किसी ऐसे व्यक्ति के लिए अपमानजनक टिप्पणी करेगा जो जीवित नहीं है। यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और उन्हें इलाज की जरूरत है। उन्होंने कहा नींद की कमी ने उनकी मानसिक स्थिति को खराब कर दिया है। गौरतलब है प्रधानमंत्री के इस बयान की राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल भी आलोचना कर चुके है।
No comments found. Be a first comment here!