नई दिल्ली, 09 मार्च, (वीएनआई) इस माह के दूसरे सोमवार को आज भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। वहीँ आज सुबह 10 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,479.06 अंक की गिरावट के बाद 36,097.56 पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 419.0 अंक की गिरावट के साथ 10,570.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले सेंसेक्स 1163.20 अंक की गिरावट के बाद 36,393.48 के स्तर पर खुला है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 330.50 अंक की गिरावट के बाद 10,658.95 के स्तर पर खुला है। वहीँ डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे की कमजोरी के साथ 74.03 रुपये के स्तर पर खुला।
No comments found. Be a first comment here!