पटना, 07 जनवरी, (वीएनआई) जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया है कि 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत तय है। साथ ही उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश ने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनावों में हार का मतलब यह नहीं है कि यही परिणाम लोकसभा में भी आए। उन्होंने कहा कि 2019 में एनडीए की जीत होगी और नरेंद्र मोदी फिर पीएम बनेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मत है और जनता ही मालिक है, अंतिम फैसला उसे ही करना है। नीतीश ने आगे बिहार में बन रहे महागठबंधन से चुनौती के सवाल पर कहा, उनका कोई भविष्य नहीं है। हमारे सामने उनकी कोई चुनौती नहीं है। जातीय समीकरण के सवाल पर नीतीश ने कहा कि बिहार की जनता विकास के नाम पर वोट देगी, जाति के नाम पर नहीं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश संविधान के हिसाब से ही चलेगा। राम मंदिर और ट्रिपल तलाक पर उन्होंने फिर दोहराया कि आपसी बातचीत के जरिए ही इनका हल निकाला जा सकता है।
No comments found. Be a first comment here!