अमृतसर, 18 नवंबर, (वीएनआई) पंजाब के अमृतसर के राजासांसी स्थित निरंकारी भवन में ग्रेनेड हमले में 3 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हो गए हैं।
एक जानकारी के अनुसार आज सुबह मोटरसाइकल सवार दो लोगों ने धार्मिक डेरे में यह विस्फोटक फेंका और वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई तब वहां समागम कार्यक्रम चल रहा था। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हमले पर दुख जताते हुए मरे लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया, जबकि हमले में घायल लोगों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा, साथ ही मुख्यमंत्री ने गृह सचिव और डीजीपी को घटनास्थल पर जाने का आदेश दिया।
No comments found. Be a first comment here!