लखनऊ, 19 सितम्बर (वीएनआई)। कभी खुद को मुलायमवादी बताने वाले राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने साफ कह दिया है कि मुलायम सिंह यादव भी उन्हें फिर से पार्टी में बुलाएंगे तो वह नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह सपा में न हैं और न कभी जाएंगे।
राजधानी लखनऊ में आज एक फिल्म जेडी (जर्नलिज्म डिफाइन) के सिलसिले में आए अमर सिंह ने खुल कर स्पष्ट जवाब दिए। गोमतीनगर स्थित एक थिएटर में आयोजित पत्रकारवार्ता में अमर सिंह ने कहा कि वह अब सपा में नहीं जाएंगे। अगर मुलायम सिंह बुलाएं, तो भी वह नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा, मैं सपा में न हूं और न ही कभी होऊंगा।
सपा में चल रहे अंतर्कलह को लेकर किए गए सवाल पर अमर सिंह ने कहा, समाजवादी पार्टी के अंदर चल रहे द्वंद्व में मेरी कोई भूमिका नहीं है। सपा के किसी भी धड़े से मेरा कोई मतलब नहीं है। जब मैं पार्टी में था, तो सारा दोष अंकल पर ही लगता था। उन्होंने कहा कि अब न नायक हूं और न ही खलनायक हूं। फिर कांटा क्यों लगा? मुलायम सिंह यादव की बात करते हुए अमर सिंह ने कहा, मुलायम सिंह ने मुझे दो बार पीछे का रास्ता दिखाया। उस दौरान नेताजी ने ही मुझसे कहा था कि पीछे के दरवाजे से आना। कहीं आजम, अखिलेश या रामगोपाल देख न लें।
No comments found. Be a first comment here!