नई दिल्ली, 21 मई, (वीएनआई) देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 30वीं पुण्यतिथि पर राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी समेत कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी की एक फोटो ट्वीट कर लिखा, सत्य, करुणा और प्रगति। वहीं राहुल गांधी वीर भूमि स्थल पहुँचकर अपने पिता की समाधि स्थल पर पुष्पांजिल अर्पित की।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर लिखा, प्रेम से बड़ी कोई शक्ति नहीं है और दया से बड़ा कोई साहस नहीं है, करुणा से बड़ी कोई शक्ति नहीं है और विनम्रता से बड़ा कोई गुरु नहीं है।
गौरतलब है पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में एक चुनावी सभा के दौरान एक महिला आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोट के जरिए हत्या कर दी गई थी।