वॉशिंगटन, 15 नवम्बर, (वीएनआई) अमेरिका ने आतंकवाद को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि आतंकवाद पर पाकिस्तान और कदम उठाये।
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में निश्चित तौर पर और ज्यादा कदम उठाने की जरूरत है। यह बयान तब आया जब कई अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान द्वारा अपनी सरजमीं से संचालित आतंकी संगठनों के खिलाफ संतोषजनक कार्रवाई नहीं करने पर चिंता जाहिर की। नाथन अलेक्जेंडर सेल्स ने बीते बुधवार को कांग्रेस में सुनवाई के दौरान कहा कि अमेरिका दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवाद को समर्थन मिलने से 'बहुत चिंतित' है। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तानी सरकार से उच्च स्तर पर संवाद किया है और हमें उम्मीद है कि इस्लामाबाद आतंकी संगठनों पर उसी तरह कार्रवाई करेगा, जिस तरह 9/11 के बाद उसने अल कायदा के खिलाफ की थी।
No comments found. Be a first comment here!