नई दिल्ली, 27 नवंबर, (वीएनआई) संयुक्त किसान मोर्चा की आज दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर हुई बैठक में किसान आंदोलन के भविष्य को लेकर कई अहम फैसले लिए, जिसमे 29 नवंबर को ट्रैक्टर से होने वाले संसद मार्च को स्थगित कर दिया गया है।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की आज सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर हुई बैठक में आंदोलन के आगे की रणनीतियों पर चर्चा हुई। जिसमे किसानों ने 29 नवंबर को ट्रैक्टर से संसद मार्च स्थगित कर दिया है। हालांकि, इसका आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है। वहीं इस बैठक में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने एमएसपी की गारंटी, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मृत्यु हुई उनको मुआवजा देने के अलावा बिजली बिल के वापस लेने जैसे कई अहम मुद्दे भी उठाए।