रायपुर, 19 अक्टूबर, (वीएनआई) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रमुख अजीत जोगी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
पहले कहा जा रहा था कि जोगी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ राजनांदगांव और मरवाही से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इसके लिए नामांकन पत्र भी खरीदा जा चुका था। लेकिन अब अचानक चुनाव न लड़ने की खबर ने राजनीति गलियारों में हलचल तेज कर दी है। एक जानकारी के मुताबिक बसपा और सीपीआई से गठबंधन के बाद अब अजीत जोगी ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। अब अजीत जोगी पूरी चुनावी कमान संभालेंगे। और वो सभी 18 सीटों पर अब सिर्फ चुनाव प्रचार करेंगे।
वहीं छजकां नेताओं का कहना है कि अजीत जोगी उनकी पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा हैं यदि वे चुनाव लड़ते हैं तो फिर एक विधानसभा पर ही फोकस कर पाएंगे इसलिए ऐसी रणनीति तैयार की गई है कि वे पहले चरण की सभी 18 सीटों पर प्रचार करेंगे। वहीं बसपा के प्रदेश प्रभारी एमएल भारती ने बताया कि ऋचा जोगी और गीतांजलि पटेल को बसपा की सदस्यता दी गई है। दोनों की बसपा के झंडे के नीचे अकलतरा और चंद्रपुर से चुनाव लड़ेंगी। इन दोनों के अलावा भी कई और जोगी की पार्टी के नेताओं बसपा की सदस्यता दिलाकर चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि 20 से 22 तारीख के बीच सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!