नीमच/ मंदसौर, 12 जून (वीएनआई) गुजरात के युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और उनके चार साथी मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस की गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे हार्दिकको नीमच जिले के नयागांव बैरियर से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने उनके अन्य साथियों पर हल्का बलप्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया।
नीमच के पुलिस अधीक्षक टी.के. विद्यार्थी ने बताया, हार्दिक पटेल को नीमच आने की अनुमति नहीं दी गई थी। उन्हें मध्य प्रदेश-राजस्थान की सीमा पर नयागांव बैरियर पर रोका गया। उनके काफिले में 20 गाड़ियों में लगभग 150 लोग सवार थे। पटेल और उनके चार साथियों को हिरासत में ले लिया गया जबकि अन्य को पुलिस ने खदेड़ दिया। वहीं पाटीदार नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश कटियार के अनुसार, हार्दिक पटेल मंदसौर के लिए उदयपुर से निकले थे। वह पीड़ितों के परिजनों के साथ कई अन्य किसान नेताओं से भी मिलना चाहते थे।
दोनों राज्यों को जोड़ने वाले नयागांव बैरियर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। वाहनों की आवाजाही भी बंद है, जिससे दोनों ओर सैकड़ों पर वाहनों की कतारें लग गई हैं। मंदसौर के जिलाधिकारी ओ.पी श्रीवास्तव ने बताया, हार्दिक पटेल की ओर से मंदसौर आने के लिए न तो कोई अनुमति ली गई है और न ही प्रशासन ने उन्हें अनुमति दी है, लिहाजा उन्हें मंदसौर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।