नई दिल्ली 9 अप्रैल (वीएनआई) आज मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में आईपीएल-9 का ओपनिंग मैच पिछले साल की चैम्पियन मुंबई इंडियन्स और टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही पुणे सुपरजाइंट्स के बीच शाम 7.30 बजे से होगा। मुंबई इंडियंस अपना खिताब बरकरार रखने की कोशिश करेगी मुंबई इंडियन्स ने 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब जीता था। इसकी ओनर हैं नीता अंबानी, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा हैं जबकि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की कमान विश्व के बेहतरीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास है।धोनी पिछले आठ सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रहे थे लेकिन इस टीम को दो सीजन के लिए बैन किए जाने के बाद वह नई टीम पुणे से जुड़े हैं और उसकी कप्तानी संभाल रहे हैं।गौरतलब है कि आईपीएल की दो टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दो साल के लिए निलंबित है और उनकी जगह दो नई टीमों पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस ने ली है। गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना है जबकि मालिक केशव बंसल है रविंद्र जाडेजा भी गुजरात लायंस की तरफ से ही खेलेंगें