नई दिल्ली, 06 सितम्बर, (वीएनआई) दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी से कई महीनों से नाराज चल रही चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने आज पार्टी छोड़ दी है।
अलका लांबा ने तमाम अटकलों के बीच आज ट्वीट कर पार्टी छोड़ने की जानकारी दी। अलका लांबा ने लिखा, 'आप आदमी पार्टी को गुड बॉय कहने और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का वक्त आ गया है।' उन्होंने ट्वीट में सभी का आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है अलका लांबा ने बीते मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में अलका लांबा के अगले राजनीतिक कदम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थी। गौरतलब है करीब 20 सालों तक कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रहीं 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चांदनी चौक से चुनाव लड़ी थी। वहीं दिसंबर 2014 में राहुल गांधी के ऊपर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अलका ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।
No comments found. Be a first comment here!