नयी दिल्ली 02 दिसंबर ( वीएनआई) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा नियुक्त किए गए नए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को अपना पदभार संभाल लिया. सुनील अरोड़ा ने शनिवार को रिटायर हुए ओपी रावत की जगह ली है. बता दें, ओपी रावत का कार्यकाल एक दिसंबर को समाप्त हो गया था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर सुनील अरोड़ा की निगरानी में होंगे. लोकसभा चुनाव के अलावा जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, महाराष्ट्र, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्कम विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी भी इन्हीं के कंधों पर है. इन सभी राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे.
अरोड़ा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1980 बैच के राजस्थान कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं
No comments found. Be a first comment here!