मुंबई, 15 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी मंथन के बीच भाजपा ने दावा किया है कि उसके पास 119 विधायकों का समर्थन है और वह जल्दी ही सत्ता में लौटेगी।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पाटील ने दावा किया कि बीजेपी को कुछ निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है और हमारे कुल नंबर 119 हैं। उन्होंने कहा बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है और हमारे पास अब कुल 119 विधायकों का समर्थन है। इस आंकड़े के साथ बीजेपी सरकार बनाएगी। वहीं शिवसेना की ओर से सरकार गठन की कोशिशों को लेकर पाटील ने कहा कि हम राज्य के राजनीतिक हालात पर नजर रख रहे हैं।
गौरतलब है चंद्रकांत पाटील ने ऐसे वक्त में यह बयान दिया है, जब शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस संग सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है। वहीं एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने कहा है कि हम पूरे 5 साल तक साझा सरकार चलाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!