पटना, 02 जून (वीएनआई) बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) सरकार में खली हुए मंत्री पद को भरने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। वहीं केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने के कारण पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भविष्य में भी हम मोदी सरकार में शामिल नहीं होंगे।
जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने आज कहा, जगह खाली हुई थी इसलिए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है, रही बात मोदी कैबिनेट की तो जो प्रस्ताव दिया गया था, वह जेडीयू को स्वीकार नहीं था, इसलिए जेडीयू ने तय किया है कि हम भविष्य में भी एनडीए सरकार में शामिल नहीं होंगे, यह हमारा आखिरी फैसला है।
गौरतलब है लोकसभा चुनाव में बिहार से जेडीयू के कई विधायकों के सांसद बन जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार के लिए बीते शनिवार को राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की थी, वहीं राज्यपाल ने आज सुबह राजभवन में जेडीयू से 8 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई, जबकि इस कैबिनेट में एक भी भाजपा या लोजपा का सदस्य नहीं है। जिसके बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। चर्चा है कि केंद्र की मोदी सरकार में जेडीयू को कोई मंत्री पद नहीं मिलने के कारण नीतीश कुमार नाराज चल रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!