नई दिल्ली, 15 अप्रैल, (वीएनआई)
1. नरेंद्र मोदी : - हिमाचल दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के बहनों और भाइयों को मेरी शुभकामनाएं।
2. सैयद अकबरूद्दीन :- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री के साथ एकांत में बातचीत की।
3. वीरभद्र सिंह :- मेरे प्रदेशवासियाें को हिमाचल दिवस की बधाई प्रदेश भविष्य में भी लोगों के सहयोग से विकास पथ पर अग्रसर रहेगा। हिमाचल दिवस
4. अरविन्द केजरीवाल :- जनलोकपाल बिल पर काम शुरू कर दिया है ।
5. मनीष सिसोदिया :- मैं राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के औचक निरीक्षण के लिए आया था। यहां कई प्रकार की अनियमितताएं मिली।
6. अखलेश प्रताप सिंह :- छत्तीसगढ़ के नक्सल हमले मे शहीद हुये वंशीधर नायक जो हमारे विधानसभा क्षेत्र रूद्रपुर,देवरिया के थे को शतशत नमन
7. कुमार विश्वास :- गजब ख़ाली लोग हैं आज़मखान जैसों तक के बयान पर \"बयानबाज़ी\" कर रहे हैं.अरे आदमी कुछ कहे तो बोलो भी पर..
8. विनोद कांबली :- शुभप्रभात मित्रों। ये सारे ट्वीट मैंने नहीं किए और अपने मित्र की ओर से मैं माफी मांगता हूं, जिसने मेरे फोन से ये सारे ट्वीट किए। मैंने उसे डांटा। सभी लोगों से माफी।
9. गौतम गंभीर :- मैं टीम के साथ पुणे नहीं जा रहा। मुझे बुखार है और कमजोरी भी महसूस हो रही है। यह खराब समय है और मैं खिचड़ी और दही-चावल खा रहा हूं।