मक्का, 01 जून, (वीएनआई) अमेरिका द्वारा अपना दूतावास यरुशलम ले जाने और विवादित शहर को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के फैसले की इस्लामी सहयोग संगठन ने आज आलोचना की।
सत्तावन देशों के संगठन ओआईसी ने इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का में आयोजित सम्मेलन में कहा कि संगठन अमेरिका और ग्वाटेमाला के दूतावासों को यरुशलम स्थानांतरित करने की निंदा करता है। ओआईसी सभी सदस्यों से उन देशों का बहिष्कार करने का अनुरोध करता है जिन्होंने यरूशलम में अपने राजनयिक मिशन खोले हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर को इस महीने के अंत में बहरीन में एक सम्मेलन में अपनी लंबे समय से प्रतीक्षित पश्चिम एशिया शांति योजना के आर्थिक पहलुओं को जारी करना है।
No comments found. Be a first comment here!