चेन्नई, 13 जून । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को तमिलनाडु की एक दिवसीय यात्रा के दौरान कांचीपुरम में कामाक्षी अम्मा मंदिर में प्रार्थना की।
राष्ट्रपति अरक्कोनम में नौसेना बेस आईएनएस राजाली पहुंचे, जहां उनका स्वागत राज्य वाणिज्य कर मंत्री के.सी. वीरामनी ने किया। वहां से मुखर्जी 75 किमी दूर कांचीपुरम के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए।
कामाक्षी अम्मा मंदिर में मुखर्जी ने पारंपरिक परिधान धोती पहना और पूजा-अर्चना की।
उन्होंने कांचीपुरम में श्री कांची कामकोटी पीठम में भी प्रार्थना की और वहां संत जयेंद्र सरस्वती और विजयेंद्र सरस्वती से मुलाकात की।--आईएएनएस