नई दिल्ली, 30 अगस्त (वीएनआई)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शहर की 36 झुग्गियों में 1,206 सामुदायिक शौचालयों का उद्घाटन किया। जेजे बस्ती दीन दयाल कैंप में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि झुग्गियों में रहने वाले अब सम्मान के साथ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं के लिए खुले में शौच जाना असुरक्षित था, लेकिन अब शौचालय बन जाने के बाद इससे छुटकारा मिलेगा।
केजरीवाल ने कहा, मेरा मानना है कि मार्च से दिल्ली में किसी को खुले में शौच नहीं जाना पड़ेगा और लोग सम्मान के साथ रह सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने के बाद से 12,000 शौचालय बनाए जा चुके हैं, जबकि अभी 7,000 और शौचालयों का निर्माण किया जाएगा।केजरीवाल ने शौचालयों के निर्माण के लिए दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूर्व में बनाए गए शौचालयों को भी अच्छी स्थिति में लाया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!