नई दिल्ली, 12 नवम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 319/4 रन बना लिए थे, भारत के लिए मुरली विजय (126) और पुजारा (124) ने शतक बनाया।
2. रणजी ट्रॉफी में 13 नवम्बर से शुरू हो रहे अगले दौरे के मुक़ाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रहे लोकेश राहुल और तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार चोट के बाद खेलेंगे।
3. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट आज से होबार्ट में खेला जा रहा है, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी कर रहा है।
4. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार देशो के टूर्नामेंट के लिए कल 18 सदस्य भारतीय हॉकी टीम का ऐलान किया गया, टीम की कमान वीआर रघुनाथ को सौंपी गई है।
5. इंडियन सुपरलीग में कल खेले गए मुक़ाबले में गोवा ने नार्थईस्ट को 2-1 से हराया।