नई दिल्ली, 05 जनवरी, (वीएनआई) केन्या के लामू काउंटी में अमेरिकी आर्मी बेस पर आतंकी हमला हुआ है।
रिपोर्ट्स के अनुसार कैंप पर हमले में सुसाइड बॉम्बर शामिल था। इस हमले की जिम्मेदारी अल शहाब नामक आतंकी संगठन ने ली है। वहीं आर्मी बेस को अल शहाब ने अपने कब्जे में ले लिया है। गौरतलब है अमेरिकी ड्रोन हमले में शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए ईरान ने अमेरिका के खिलाफ अघोषित युद्ध का ऐलान कर दिया है। बीते शनिवार को ईरान के क्योम प्रांत की प्राचीन जामकरन मस्जिद पर लाल झंडा लगाया गया, जिसका मतलब युद्ध की शुरुआत या युद्ध के लिए तैयार रहने की चेतावनी है।
No comments found. Be a first comment here!