नई दिल्ली, 01 जुलाई, (वीएनआई) जीएसटी को एक साल पूरा होने के मौके पर केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जल्द ही एक टेलीफोन हेल्पलाइन नंबर जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिसके तहत अगर कोई व्यापारी उपभोक्ता को खरीदे गए समान पर बिल नहीं देता है तो उसकी शिकायत की जा सकेगी।
गौरतलब है देश की नई कर प्रणाली जीएसटी को लागू किए एक वर्ष हो चुका है। वहीं मोदी सरकार इस मौके पर आज एक बड़ा कार्यक्रम करके इसका जश्न मनाने की तैयारी में है। इस बदलाव के बाद कोई भी सामने खरीदने पर बिल की सुविधा भी की जा रही है।
वित्तमंत्री का कार्यभार देख रहे पीयूष गोयल ने कहा कि देश में टैक्स की चोरी रोकने के लिए उन व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो उपभोक्ताओं को बिल नहीं देते हैं। साथ ही पीयूष गोयल ने खरीदे गए सामान के लिए बिल मांगने की अपील भी की है। पीयूष गोयल ने कहा कि जीएसटी देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी लाभकारी है। मैं सभी राजनीतिक दलों और सभी नेताओं को जीएसटी में मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं। इसके बाद ट्रांसपेरेंसी आई है। मोदी सरकार ने जीएसटी को आजादी के बाद सबसे बड़ा अप्रत्यक्ष कर सुधार माना जा रहा है। सरकार की ओर से कहा गया है कि जब भी आप कोई सामान खरीदते हैं तो उसका बिल अवश्य लें।
No comments found. Be a first comment here!