नई दिल्ली, 20 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर रविवार 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' की अपील के बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने फैसला किया है कि उस दिन मेट्रो नहीं चलेगी।
डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि यह कदम लोगों के घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है। वहीँ दिल्ली मेट्रो ने ट्रेवलर्स के लिए एडवायजरी भी जारी की है जिसमें उसके द्वारा COVID-19 को लेकर उठाए जा रहे स्टेप्स की इंफॉर्मेशन है।
No comments found. Be a first comment here!