नई दिल्ली, 11 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल को अपनी नाकामियों को लेकर एक पूरे पन्ने का विज्ञापन निकालना चाहिए।
मनोज तिवारी दिल्ली के हॉस्पिटल लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में फंड की कमी और सुविधाओं को लेकर कई ट्वीट किए। मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा, जी हाँ ये सच है की दिल्ली सरकार के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में अब ऑपरेशन नहीं होंगे। अफसोस अरविंद केजरीवाल आप ने ट्रांसपोर्ट के साथ साथ अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर भी ठप कर दिए। दिल्ली सरकार के सबसे बड़े 2000 बिस्तरों के एलएनजीपी अस्पताल में मरीज भटक रहें है।
मनोज तिवारी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ऑपरेशन थियेटर में सीलिंग लाइट का आभाव,छोटी लाइटों के सहारे मजबूरी में करते हैं डॉक्टर सर्जरी। लैप्रोस्कोपिक उपकरण लोन पर लेते है? ऑपरेशन टेबल,मरीज़ों को स्थानांतरित करने के लिए ट्रॉली बैड,पोस्ट आपरेटिव ICU बैड..कुछ भी नहीं है। दिल्ली के 60 हज़ार करोड़ रुपये कहाँ उड़ा रहे हो आप। मनोज तिवारी ने आगे कहा कि ये अरविंद केजरीवाल ये सही समय है कि जब आप परिवहन और स्वास्थ के नाकामियों पर एक पूरे पेज का विज्ञापन जारी कर सकते हो। उन्होंने आगे लिखा कि शर्माओ मत, दिल्ली की जनता पहले से ही ये सब जानती है। गौरतलब है 2000 बिस्तरों वाले एनएनजीपी अस्पताल में धन और सुविधाओं की कमी की वजह से ऑपरेशन थियेटर को बंद करने की खबरें आ रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!