चेन्नै, 27 जुलाई, (वीएनआई) डीएमके प्रमुख ओर तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके घर पर नेताओं का तांता लगा हुआ है। वहीं उनकी तबीयत पर चिंता जताते हुए पीएम मोदी ने करुणानिधि के बेटे स्टालिन और बेटी कनिमोझी से बात की है। पेशाब की नली में इंफेक्शन के कारण करुणानिधि के घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने स्टालिन और कनिमोझी जी से करुणानिधि जी की सेहत के बारे में बात की है और उन्हें हरसंभव मदद देने का भरोसा भी दिया है। मैं उनके स्वास्थ्य के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।'
आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य राजनीतिक दल के नेताओं ने करुणानिधि के बेटे स्टालिन से बात कर उनके कुशल स्वास्थ्य की कामना की है। बीते बुधवार को ओ.पन्नीरसेल्वम के अलावा राजनेता कमल हासन भी करुणानिधि से मिलने जा चुके हैं। वहीं करुणानिधि के खराब स्वास्थ्य के बीच स्टालिन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ट्वीट करते हुए लिखा है कि करुणानिधि ने जीवन में तमाम व्यवधानों को पार कर एक योद्धा के रूप में काम किया है और डीएमके के कार्यकर्ताओं को भी उस रास्ते का अनुसरण करना होगा।
No comments found. Be a first comment here!