नई दिल्ली, 22 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की तिकड़ी सरकार बनने के खिलाफ महाराष्ट्र के एक शख्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र के एस आई सिंह ने चुनाव बाद एनसीपी-शिवेसना-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ याचिका दाखिल की है। जिसमे अपील की गई है कि वह गवर्नर को निर्देश दें कि वह जनादेश के खिलाफ कांग्रेस और एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता न दें।
गौरतलब है कि इस चुनाव में बीजेपी को 105 सीटें मिली हैं और उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 56 सीटें हासिल हुई हैं। चुनाव के बाद दोनों में सीएम पद को लेकर सहमति न बन पाने के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने की कोशिश में है। जबकि एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं।
No comments found. Be a first comment here!