नई दिल्ली, 22 जनवरी (वीएनआई)| देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीते रविवार को निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत को नियुक्त किया।
एक आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव अशोक लवासा को चुनाव आयुक्त बनाया गया है। रावत आज कार्यभार संभालेंगे। वह अचल कुमार जोति का स्थान लेंगे, जो सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रावत मध्य प्रदेश काडर के 1977 बैच के आईएएस अफसर हैं। उन्हें अगस्त 2015 में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था। लवासा भी मंगलवार को पद संभालेंगे। निर्वाचन आयोग में एक अन्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा हैं।
No comments found. Be a first comment here!