नई दिल्ली, 09 मई, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से तबाह हो रही भारत की अर्थव्यवस्था के बीच भारतीय स्टेट बैंक को 400 करोड़ का चूना लगाने का मामला सामने आया है। वहीँ बासमती चावल निर्यात करने वाली इस फर्म का मालिक विदेश फरार बताया जा रहा है।
एक जानकारी के अनुसार एसबीआई ने दिल्ली स्थित बासमती चावल निर्यात करने वाली एक फर्म रामदेव इंटरनेशनल के खिलाफ सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई है। एसबीआई और दूसरे बैंकों का इस पर 400 करोड़ रु से भी ज्यादा का बकाया है। इस शख्स ने 6 बैंकों से उधार लिया था और साल 2016 से लापता है। एसबीआई ने शिकायत तब की जब उसका रुपया वापस नहीं मिला क्योंकि आरोपी अपनी ज्यादातर संपत्ति बेंचकर फरार हो गए हैं। गौरतलब है राम देव इंटरनेशनल को 2016 में ही एनपीए घोषित कर दिया गया था। इसका मालिक विदेश भाग गया है, लेकिन एसबीआई ने चार साल बाद इसी साल 25 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई। अब सीबीआई मामले की जांच कर रही है। वहीँ कंपनी के निदेशकों नरेश कुमार, सुरेश कुमार, संगीता और कुछ अज्ञात जनसेवकों पर जालसाजी और धोखाधड़ी जैसे कई आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!