नई दिल्ली, 03 जुलाई, (वीएनआई) लद्दाख सीमा पर भारत-चीन के बीच जारी विवाद के बीच प्रधानमंत्री मोदी के आज अचानक लेह दौरे के बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने तंज कसते हुए उनकी तुलना इंदिरा गांधी से की है।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने इंदिरा गांधी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि जब इंदिरा गांधी लेह गई थीं, तो पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गया था, अब देखते हैं क्या होता है।
गौरतलब है मनीष तिवारी की ओर से पोस्ट की गई तस्वीर 1971 की है। जिस वर्ष पाकिस्तान से जंग हुई थी और बांग्लादेश आजाद हुआ था। वहीँ प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के साथ-साथ इस तस्वीर की भी चर्चा हो रही है। इस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीडीएस बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल नरवणे भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने वहां पर हालात का जायजा लिया। साथ ही जवानों से बात की।
No comments found. Be a first comment here!