वेलिंग्टन, 22 जनवरी (वीएनआई)| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टिम साउथी (3/13) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आज खेले गए पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया।
वेस्टपेक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की पारी 105 रनों पर ही सिमट गई। मेजबान ने तीन विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। 50 के स्कोर से पहले ही उसने अपने सात विकेट गंवा दिए। टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बाबर आजम (41) ने अंत तक पाकिस्तान की पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बाकी के बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। बाबर के अलावा, हसन अली ने 23 रन बनाए। इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में साउथी के अलावा, सेथ रांस ने भी तीन विकेट लिए। मिशेल सेंटनर ने दो विकेट हासिल किए। अनारु किचन और कोलिन मुनरो को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने तीन के कुल योग पर मार्टिन गुप्टिल (2) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। इसके बाद ग्लेन फिलिप (3) भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। कोलिन मुनरो (नाबाद 49) और टॉम ब्रूस (26) ने 49 रनों की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन 57 के कुल स्कोर पर ब्रूस का विकेट गिर गया। मुनरो ने इसके बाद रॉस टेलर (नाबाद 22) के साथ 49 रनों की साझेदारी की और टीम को 106 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए इस पारी में रुमान रईस ने दो विकेट लिए, वहीं शादाब खान को एक विकेट हासिल हुआ। न्यूजीलैंड को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाने वाले मुनरो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच ऑकलैंड में 25 जनवरी को खेला जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!