नई दिल्ली, 26 अप्रैल (वीएनआई)| दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए आज हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने भाजपा को मिली बढ़त को भाजपा की नहीं, ईवीएम की लहर बताया।
गोपाल राय ने संवाददाताओं से कहा, दिल्ली एमसीडी के जो परिणाम सामने आ रहे हैं, वह भाजपा की चमत्कारिक जीत की नहीं, बल्कि ईवीएम की लहर का नतीजा है। हम इसकी समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा, भाजपा ने पिछले 10 वर्षो में एमसीडी को भ्रष्टाचार और गंदगी का अड्डा बना दिया है। गोपाल राय ने कहा, लोकतंत्र पर खतरा बना हुआ है। भाजपा लोकतंत्र को खत्म कर देना चाहती है। संविधान को मानने वालों को इस बारे में सोचना पड़ेगा।