नई दिल्ली, 10 फरवरी (वीएनआई)| दिल्ली मेट्रो के किराए में वृद्धि के विरोध में आज करीब 100 युवाओं ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के भीतर प्रदर्शन किया। मेट्रो के किराए में अक्टूबर 2017 में बढ़ोतरी हुई थी, जो एक साल के भीतर दूसरी वृद्धि थी। उसके बाद से ही इसके खिलाफ प्रदर्शन होते रहे हैं।
युवाओं का समूह पूर्वाह्न 11.45 बजे के आसपास द्वारका की तरफ से मेट्रो में आया और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उतर गया।समूह ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किराया वृद्धि वापस लेने की मांग की। पूरा विरोध प्रदर्शन महज पांच मिनट से थोड़ा ज्यादा समय तक हुआ और अन्य यात्री व सुरक्षाकर्मी हैरानी से देख रहे थे। स्टेशन के एक सुरक्षाकर्मी ने आईएएनएस को बताया, "जब तक हम प्रतिक्रिया करते, तब तक वे यहां से दफा हो गए।"
No comments found. Be a first comment here!