भोपाल, 15 अक्टूबर, (वीएनआई) राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के दौरे की शुरुआत करते हुए आज दतिया के पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की और जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल गांधी ने राफेल से लेकर किसानों के मुद्दें, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 साल पहले पूरा देश गरीब था, सड़कें, रेल लाईन, हवाई जहाज, यूनिवर्सिटी, कॉलेज ये सब नहीं था, सिर्फ हिंदुस्तान की जनता थी।उन्होंने कहा कि वे आज तक पीएम मोदी के ऑफिस में सिर्फ एक बार गए हैं और वे उनसे किसानों के बारे में बात करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी से किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर बात करना चाहते थे लेकिन पीएम चुप रहे। राहुल गांधी ने पीएनबी घोटाले के सह-आरोपी मेहुल चोकसी को लेकर भी पीएम पर निशाना साधा और कहा कि नरेंद्र मोदी चोकसी को 'मेहुल भाई' कहकर बुलाते हैं।
राहुल गाँधी ने राफेल के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने राफेल लड़ाकू हवाई जहाज का कांट्रैक्ट एचएएल को दिया था। लेकिन मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद राफेल का कांट्रैक्ट एचएएल से छीनकर अपने दोस्त अनिल अंबानी को दे दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने डेढ़ घंटा भाषण दिया लेकिन अंबानी के बारे में, राफेल के बारे में एक शब्द नहीं कहा। राहुल ने कहा चौकीदार ने 30,000 करोड़ रुपये की चोरी करवा दी। अपने मित्र अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचा दिया।' उन्होंने कहा कि जैसे ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी वैसे ही मध्य प्रदेश में किसान का कर्जा 10 दिन के अंदर माफ हो जायेगा।
No comments found. Be a first comment here!