नयी दिल्ली,31 जुलाई(सुनीलकुमार/वीएनआई)सऊदी अरब के जेद्दा शहर में नौकरी गंवाने के बाद पिछले कुछ दिनों से कथित तौर पर भूख से तड़प रहे करीब 10 हजार भारतीय कामगारो को भारतीय दूतावास और वहा बसे भारतीयो की मदद से भोजन कराया गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप के बाद वहां फंसे भारतीयों को भोजन उपलब्ध करवाया. श्रीमति स्वराज ने इस काम के बाद ट्वीट कर लिखा " मिशन संपूर्ण".उन्होने कहा कि वहां फंसे हुए भारतीयों के संबंध में ट्विटर पर लगातार जानकारी दी जा रही है. ट्विटर पर 'इंडिया इन जेद्दा' नाम अकाउंट से जानकारी दी जा रही है.इससे पहले सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया था, “मैं आपको आश्वस्त करती हूँ कि सऊदी अरब में कोई भी बेरोज़गार भारतीय भूखा नहीं रहेगा. मैं हालात पर हर घंटे नज़र रख रही हूँ.'
जेद्दा मे फंसे भारतीयो से आशय की मदद की गुहार के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह सऊदी अरब जा रहे हैं. सुषमा ने कहा कि सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास को निर्देश दिया गया है कि वह उनके लिए भोजन की व्यवस्था करे. सुषमा ने कहा कि सऊदी अरब और कुवैत में भारतीय नागरिकों को अपने काम और वेतन से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अनुसार, "किसी भी देश के सामूहिक प्रयास से बड़ा कुछ नहीं है. जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास और भारतीय समुदाय की कोशिशों से लोगों में 15 हज़ार किलो से अधिक खाने पीने का सामना बांटा गया है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट से सऊदी अरब समेत दूसरे खाड़ी देशों को भारी नुकसान हो रहा है. इससे कई कंपिनयां बंद हो गयी हैं और बड़ी संख्या में भारतीयों को नौकरियां गंवानी पड़ी है. कई कंपिनयों ने वेतन का भुगतान नहीं किया है, जिससे कामगारों के सामने खाने का संकट पैदा हो गया है.
विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘मेरे सहकर्मी वीके सिंह इन मामलों को सुलझाने के लिए सऊदी अरब जायेंगे और एमजे अकबर कुवैत और सऊदी अरब के अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को उठायेंगे.’ उन्होंने कहा कि मैं आपको यकीन दिलाती हूं कि सऊदी अरब में नौकरी गंवानेवाले किसी भारतीय को भूखा नहीं रहना पड़ेगा. मैं पूरे मामले की निगरानी हर घंटे कर रही हूं. सुषमा ने कहा कि सऊदी अरब और कुवैत में बड़ी संख्या में भारतीयों ने अपनी नौकरियां गवायी हैं और उनके नियोक्ताओं ने उन्हें वेतन नहीं दिये हैं और अपने कारखाने बंद कर दिये हैं. नतीजतन, सऊदी अरब और कुवैत में हमारे भाइयों-बहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सूत्रो के अनुसार इन लोगो को पिछले सात महीने से तनख्वाह नहीं मिली है. 10 दिन से खाना भी नही मिल पा रहा है. जो घर जाना चाह रहा है, उन्हें घर भी नहीं जाने दे रहे हैं. पीने का पानी भी नहीं है, नहाने का पानी ही पी रहे हैं. इनमे से अधिकतर कंस्ट्रक्शन से जुड़े हुए हैं.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, खाड़ी देशों सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में करीब 60 लाख भारतीय काम करते हैं. सऊदी की करीब एक-तिहाई आबादी विदेशी है. इनमें भारतीयों की तादाद तकरीबन 30 लाख है. इसके बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश का नंबर आता है.्वी एन आई