बर्लिन, 13 जून (वीएनआई) घर से दूर रह कर भी घर के पास ... बर्लिन की 10 जून की शाम जब शहर में भारत की समृद्ध संस्कृति की झलक ने न/न केवल वहा मौजूद भारतीयों और भारतीय मूल के मन को इस अनुभूति ने छू लिया बल्कि जर्मनी और भारत को भी जोड़ा. शहर मे रंगारंग भारतीय नृत्य संगीत लहरियों के सासंकृतिक समारोह के साथ लजीज भारतीय व्यंजनों की खुशबू से महक रहा था. और भारतीय मूल के साथ साथ जर्मन निवासी और अन्य विदेशी भारतीय नृत्य संगीत के इस आलम में बिरयानी,करी, इडली, डोसा,पूरी भाजी, शर्बत, गोलगप्पे, चाट आदि तमाम परंपरागत भारतीय व्यंजनो के चटखारे ले कर खा रहे थे.
बर्लिन स्थित भारतीय दूतावास ने यह दूसरा इंडियन फूड फेस्टिवल आयो्जित किया जिस मे बड़ी तादाद मे कद्रदानों ने भारतीय व्यंजनों का स्वाद लिया.इन मे से काफी वो भारतीय थे जो जर्मनी मे पढाई अथवा रोजगार के सिलसिले में यहा आये हुए है लेकिन उस से भे ज्यादा भारतीय खान पान के विदेशी कद्र दानो ने जम कर इन का स्वाद लिया. इस के साथ ही भरत नाट्यम और भारतीय लोक नृत्यो के सांस्कृतिक समारोहों और योग कार्यक्रमो ने इस आयोजन ्की शोभा दुगनी कर दी.
भारतीय दूतावास की ओर से 2017 में जब पहला ऐसा आयोजन किया गया था, तब करीब दो हजार लोग यहां भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाने पहुंचे थे. पहले कार्यक्रम की सफलता के बाद भारतीय दूतावास ने ऐसा दूसरा आयोजन जून 2018 में आयोजित किया, जिस मे इस वर्ष लगभग ३,००० कद्र दानों ने हिस्सा लिया. इस आयोजन में भारत के विभिन्न प्रदेशो के खान पान के 12 स्टॉल लगाये गये. जिन्हें वहा बसे भारतीयों की एसोसिएशन ने लगाया था. इसमें गुजरात, तमिलनाडु, केरल, नगालैंड, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल के व्यंजन शामिल थे.
No comments found. Be a first comment here!