नई दिल्ली, 21 दिसंबर, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जारी ऑपरेशन में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के दखल के बाद भारत ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है। भारत ने कहा है कि इमरान खान को अपने देश पर ध्यान देना चाहिए, नाकि कश्मीर मसले पर।
गौरतलब है जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिछले सप्ताह सात नागरिकों की मौत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने आपत्ति व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा था कि पाकिस्तान इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाएगा।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इमरान खान के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि सीमा पार से आ रहे इस तरह के बयान उनके लिए असंतोष और दोहरेपन को दिखाता है। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि अगर वे अपने काम में ध्यान देते हैं और अपने आंतरिक मामलों को देखते हैं, तो ही बेहतर होगा, क्योंकि उनके देश में पहले से ही बहुत झंझट है। रवीश कुमार ने आगेकहा, भारत कई बार कह चुका है कि तुम्हारी जमीन पर आतंकी सगंठनों को पनपने से रोकें, जो तुम्हारी जमीन पर ऑपरेट होकर दूसरे देशों में एक्सपोर्ट होते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर अभी तक कोई एक्शन नहीं ले पाए हैं और पड़ोसी देशों के आतंरिक मसलों में पाकिस्तान दखल दे रहा है।
गौरतलब है पिछले सप्ताह 15 दिसंबर को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी ऑपरेशन दौरान सेना पर पथराव हुआ था, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सात स्थानीय नागिरकों मौत हो गई थी। इस ऑपरेशन में तीन आतंकी मारे गए थे और एक जवान भी शहीद हुआ था। वहीं भारत स्पष्ट कर चुका है कि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से कोई बात नहीं होगी क्योंकि मसला सिर्फ आतंकवाद से जुड़ा है।
No comments found. Be a first comment here!