नई दिल्ली, 16 सितम्बर, (वीएनआई)
1. भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच आज बेंगलुरु में खेल जा रहा है, उन्मुक्त चंद की अगुवाई में मयंक अग्रवाल के साथ सुरेश रैना का भी कड़ा इम्तिहान होगा।
2. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट, टी-20 और एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए अपनी १६ सदस्य टीम की घोषणा की। टेस्ट टीम में एलेक्स हेल्स को पहली बार शामिल किया गया है, जबकि जफ़र अंसारी को मोईन अली और आदिल रशीद के साथ तीसरे स्पिनर के रूप में शमिल किया गया है।
3. पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर और दूसरा के माहिर रहे सईद अजमल अपने बदले एक्शन से घरेलू टी-20 में ख़राब प्रदर्शन के बाद अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।
4. भारत की स्टार महिला बैडमिंटन जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्वनी पोन्नपा को खेल मंत्रालय ने टीओपी योजना में शामिल कर लिया है, इनके साथ सुमित रेड्डी और मनु अत्री को भी शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों को रियो ओलिंपिक की तैयारियों के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।
5. 55 वीं राष्ट्रीय ओपन एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में आज से भारतीय शीर्ष ऐथलीट टिंटू लुक समेत ललिता बाबर ख़िताब के लिए जोर आजमाइश करेंगे।
6. हाल ही में अमेरिकी ओपन में ग्रेंड स्लेम जीतने वाली भारत की सानिया मिर्ज़ा ने कहा पूरा देश मुझे चाहता है, उन्हें इस बात की परवाह नहीं की चंद लोग उनके बारे में क्या कहते है।