नई दिल्ली, 3 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीते दिन कम हुए मामलो के बाद आज फिर कोरोना के दैनिक मामलों मेंबढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 1,34,154 नए केस मिले हैं, जबकि 2887 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान 2,11,499 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। जबकि देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 2,84,41,986 और रिकवर मरीजों की संख्या 2,63,90,584 हो गई है। गौरतलब है कि दो दिन पहले 1 जून को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बड़ी गिरावट दिखी थी, जब 1.27 लाख नए केस मिले।