नई दिल्ली, 17 मई, (वीएनआई) देश में कोरोना संकट के कारण सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की पांचवी किश्त का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज ऐलान किया।
वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि जनस्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश बढ़ाया जाएगा। इसके लिए रिफॉर्म्स किए जाएंगे। ग्रामीण स्तर पर ऐसी सुविधाएं देने की आवश्यकता है जो महामारी की स्थिति में लड़ने की क्षमता हो। इसके लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश बढ़ाया जाएगा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में वेलनेस सेंटरों को बढ़ावा दिया जाए। सभी जिला स्तर के अस्पतालों में संक्रामक रोगों से लड़ने की व्यवस्था की जाएगी। लैब नेटवर्क मजबूत किए जाएंगे।
गौरतलब है वित्तमंत्री सीतारमण ने आज मनरेगा, स्वास्थ्य, कोविड में बिजनेस, कंपनी ऐक्ट को गैर आपराधिक बनाना, ईज ऑफ डूइंग बिजनस, पब्लिक एंटरप्राइजेज, राज्य सरकार और उनके संसाधनों से जुड़े ऐलान किए।
No comments found. Be a first comment here!