नई दिल्ली, 05 जनवरी, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक बार फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का मुद्दा उठाया है।
गौरतलब है आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सत्ता में आने के पहले से ही दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग केंद्र से कर रहे हैं। इसको लेकर कई बार केजरीवाल और केंद्र सरकार आमने सामने भी आए। अब जब विधानसभा चुनाव करीब है तो मुख्यम्नत्री केजरीवाल ने एक बार फिर यह मुद्दा उठाया है। वहीं दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल का कार्यकाल इसी वर्ष फरवरी में समाप्त हो रहा है जिसके मद्देनजर 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली में 22 फरवरी से पहले ही मतदान कराए जा सकता हैं।
No comments found. Be a first comment here!