खूंटी, 03 मई, (वीएनआई) भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की लोकसभा चुनाव में 5वें चरण के प्रचार के लिए आज झारखंड में तीन रैलियां प्रस्तावित हैं। लेकिन अमित शाह की रैली से पहले ही नक्सलियों ने बीजेपी कार्यालय को विस्फोट से उड़ा दिया।
गौरतलब है नक्सलियों ने पलामू के बाद अबकी बार खूंटी संसदीय क्षेत्र के खरसावां में बीते गुरुवार रात करीब एक बजे बीजेपी के दफ्तर पर हमला बोला है। लोकसभा चुनाव में खूंटी से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं खूंटी लोकसभा सीट से करिया मुंडा वर्तमान सांसद हैं। इस सीट के लिए 6 मई को मतदान होना है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, खरसावां के चांदनी चौक स्थित भाजपा कार्यालय को उड़ाने के बाद वहां नक्सली पोस्टर भी छोड़े गए हैं जिसमें मतदान के बहिष्कार की धमकी दी गई है। खबर के अनुसर, बीती रात हथियारबंद नक्सलियों ने पहले पार्टी ऑफिस में सो रहे प्रचार वाहन चालकों को अपने कब्जे में लिया। फिर उन्होंने पार्टी कार्यालय को बम से उड़ा दिया। हालांकि बाद में पार्टी कार्यालय को उड़ाने के बाद सभी ड्राइवरों को छोड़ दिया।
No comments found. Be a first comment here!