नई दिल्ली, 6 मई, (वीएनआई) कोरोना वायरस की देश में फैली दूसरी लहर के कारण राजधानी दिल्ली में जारी ऑक्सीजन संकट के बीच दिल्ली को 730 टन ऑक्सीजन मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर धन्यवाद कहा है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार को लिखी चिट्ठी में दिल्ली के अस्पतालों को मांग के मुताबिक ऑक्सीजन दिए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया है। केजरीवाल ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए मांग की है कि अब ऑक्सीजन सप्लाई कम ना की जाए। केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा, दिल्ली में ऑक्सीजन की काफी कम चल रही है। दिल्ली की खपत 700 टन प्रतिदिन है। हम लगातार केंद्र सरकार से प्रार्थना कर रहे थे कि इतनी ऑक्सीजन हमें दी जाए। कल पहली बार दिल्ली को 730 टन ऑक्सिजन मिली है। मैं दिल्ली के लोगों की तरफ से दिल से आपका आभार व्यक्त करता हूँ। आपसे निवेदन है कि कम से कम इतनी ऑक्सिजन दिल्ली को रोज जरूर दिलवाई जाए और इसमें कोई कटौती ना की जाए। पूरी दिल्ली इसके लिए आपकी आभारी रहेगी।
गौरतलब है देश में कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद बीते एक महीने से ज्यादा वक्त से लगातार देश मे ऑक्सीजन की किल्लत है। वहीं दिल्ली में अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो जाने से लगातार मरीजों की मौतें हुई हैं। दिल्ली की आम आदमी पारी की सरकार भी लगातार कह रही थी कि केंद्र से उनको जो ऑक्सीजन मिल रही है, वो नाकाफी है।