नई दिल्ली, 1 जून, (वीएनआई) कोरोना वायरस की देश में जारी दूसरी लहर के दिल्ली में धीरे धीरे मामले कम हो रहे है, जिसके बाद दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 1 फीसदी से भी लगातार नीचे जा रहा है।
दिल्ली आज जारी किये गए आंकड़े के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटे मेंकोरोना के 623 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1423 लोगों को इस जानलेवा वायरस से जंग जीती है। वहीं 62 लोगों की मौत भी हुई है। गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार कई दिनों से 1000 से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जबकि दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले मामले 10 हजार के करीब रह गए हैं।