श्रीनगर, 13 अक्टूबर, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर में आज तीसरे चरण के निकाय चुनाव के बीच आज पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
सुरक्षाबलों के अनुसार पुलवामा के आस पास कई आतंकी छुपे हुए हैं। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिलहाल मुठभेड़ जारी है। घाटी में चल रहे निकाय चुनावों में बाधा डालने के लिए आतंकी अपनी पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। इससे पहले बारामूला के सोपोर में शुक्रवार रात आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी। पुलिसकर्मी का नाम जावेद अहमद बताया जा रहा है, जो जम्मू कश्मीर पुलिस में एसपीओ के रूप में शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आज निकाय चुनावों के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। तीसरे चरण के निकाय चुनाव में आज कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के सांबा और कश्मीर के पांच जिलों की 96 वार्डों में मतदान होगा। 365 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1,93,990 मतदाता करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!