नई दिल्ली, 07 अगस्त, (वीएनआई) सर्वोच्च न्यायलय ने असम के एनआरसी मसले पर आज सुनवाई के दौरान एनआरसी के अध्यक्ष प्रतीक हजेला को फटकार लगाई है।
सर्वोच्च न्यायलय ने एनआरसी संयोजक हजेला और रजिस्ट्रार को चेतावनी देते हुए कहा, 'आप कोर्ट की अवमानना के दोषी हैं।' न्यायलय ने हजेला के उस इंटरव्यू को लेकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि, इस बात को नहीं भूलें कि आप अदालत के अधिकारी हैं। आपका काम आदेशों का पालन करना है। आप कैसे इस तरह से प्रेस में जा सकते हैं। आप कोर्ट के अवमानना के दोषी हैं। न्यायलय ने प्रतीक हजेला से पूछा कि कोर्ट की अवमानना में उन्हें जेल क्यों ना भेज दिया जाए?
सर्वोच्च न्यायलय ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आप कैसे कह रहे है कि रजिस्टर में नाम दर्ज करवाने के लिए फ्रेश डॉक्यूमेंट देने होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने हजेला और रजिस्टार जरनल को कहा कि भविष्य में सतर्क रहें और कोर्ट आदेश के मुताबिक काम करें। वहीं हजेला ने न्यायलय से माफी मांगी और कहा कि रजिस्टार जनरल ऑफ इंडिया की सलाह के बाद वह मीडिया के पास गए थे। गौरतलब है कि असम के एनआरसी का दूसरा और आखिरी ड्राफ्ट जारी हो चुका है। इसमें 3.29 करोड़ आवेदकों में से 2.90 करोड़ आवेदक वैध पाए गए हैं। 40 लाख आवेदकों का नाम ड्राफ्ट से गायब हैं।
No comments found. Be a first comment here!