नई दिल्ली, 21 मई, (वीएनआई) जाने माने दूध निर्माता अमूल ने आज से दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। अमूल का दूध आज यानी से दो रुपये प्रति लीटर की दर से महंगा मिलेगा।
कंपनी ने सहकारी संस्था गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के एमडी आरएस सोढी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अमूल ने दूध का दाम बढ़ाने का फैसला किया है और कहा है कि नई दरें आज यानी मंगलवार से लागू हो जाएंगी। वहीं कंपनी ने कहा कि गुजरात में गाय के दूध का दाम नहीं बढ़ाया गया है। गौरतलब है अमूल ने पिछली बार मार्च 2017 में दूध के दाम में वृद्धि की थी।
दिल्ली-एनसीआर में आज से अमूल का फुल क्रीम मिल्क 54 रुपये प्रति लीटर जबकि टोंड मिल्क 44 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। वहीं अमूल गोल्ड का आधा लीटर का पैकेट अब 27 रुपये, अमूल शक्ति का 25 रुपये, अमूल ताजा का 21 रुपये जबकि अमूल डायमंड का आधा लीटर का पैकेट 28 रुपये में मिलेगा। इससे पहले अमूल का टोंड मिल्क (अमूल ताजा) 42 रुपये प्रति लीटर जबकि फुल क्रीम (अमूल गोल्ड) 52 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा था। यानी, मंगलवार से यहां
No comments found. Be a first comment here!