पणजी, 13 सितम्बर, (वीएनआई) डीआरडीओ और ऐरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी ने गोवा में आज हल्के लड़ाकू एयरक्राफ्ट तेजस की पहली बार सफलतापूर्वक अरेस्ट लैंडिग करायी।
गोवा तट पर स्थित टेस्ट सेंटर पर एलसीए तेजस के नेवल वर्जन को अरेस्टिंग गियर की सहायता से सफलतापूर्वक आज लैंड कराया गया। तेजस के साथ अब एक और उपलब्धि जुड़ गई है। यह विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर संचालित किए जाने वाले विमान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गौरतलब है तेजस के इस टेस्ट के पास करते ही अरेस्टेड लैंडिंग करने वाला भारत चुनिंदा देश बन गया है। अभी तक सिर्फ अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और हाल में चीन में बने एयरक्राफ्ट ही इस लैंडिंग को अंजाम दे सके हैं।
No comments found. Be a first comment here!